किसान होना आसान नहीं है

किसान होना आसान नहीं है

किसान होना आसान नहीं है..!

बीज से बंधी उम्मीद लेकर
चलते रहना आसान नहीं है ..

मौसम की तांक- झांक में भी
डटकर रहना आसान नहीं है …

बाढ़, अकाल से त्रस्त धरती को
आंसुओं से सींचना आसान नहीं है…

अन्न से संबंध सबसे गहरा होता है
भूखे पेट अन्न के सपने बोना आसान नहीं है…

धरती की पुकार हर छोर से सुनता
किसान होना…इतना भी आसान नहीं है ….

शिविका 🌿

Please follow and like us:
Pin Share